गोदरेज इंडस्ट्रीज 76 करोड़ रुपये में सवाना सरफैक्टेंट्स का ‘कुछ’ कारोबार खरीदेगी
गोदरेज इंडस्ट्रीज 76 करोड़ रुपये में सवाना सरफैक्टेंट्स का ‘कुछ’ कारोबार खरीदेगी
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) गोदरेज इंडस्ट्रीज 76 करोड़ रुपये में सवाना सरफैक्टेंट्स लिमिटेड के ‘कुछ’ कारोबार को खरीदेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने सवाना सरफैक्टेंट्स लिमिटेड (गोवा) के साथ उनके ‘फूड ऐडिटिव्स’ और ‘इमल्सीफायर’ कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक ‘व्यापार हस्तांतरण समझौते’ पर हस्ताक्षर किए हैं।
फूड ऐडिटिव्स का इस्तेमाल आमतौर पर उद्योगों में खाद्य पदार्थों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, जबकि इमल्सीफायर खाद्य पदार्थों का मिश्रण तैयार करने के काम आता है।
इस सौदे का मूल्य लगभग 76 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे से उसे खाद्य एवं पेय पदार्थ खंड में विस्तार करने में मदद मिलेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



