गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में जमीन खरीदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 1, 2022 11:03 am IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को कहा कि उसने एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए मुंबई में आधा एकड़ जमीन खरीदी है।

कंपनी ने बताया कि इस जमीन पर विकसित होने वाली आवास परियोजना का अनुमानित बिक्री मूल्य 1,200 करोड़ रुपये है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को बताया कि उसने मुंबई में कारमाइकल रोड के पास एक लक्जरी परियोजना विकसित करने के लिए जमीन खरीदी है।

 ⁠

करीब आधा एकड़ में फैली इस जमीन को करम चंद थापर (केसीटी) समूह से खरीदा गया। कंपनी ने कहा कि नई परियोजना की अनुमानित बुकिंग मूल्य क्षमता लगभग 1,200 करोड़ रुपये होगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में लग्जरी रियल एस्टेट की मांग मजबूत रही है और यह स्थान हमें बेहतरीन लक्जरी आवास विकासित करने का अवसर प्रदान करता है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में