गोदरेज प्रॉपर्टीज की चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग सात प्रतिशत बढ़कर 10,163 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज की चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग सात प्रतिशत बढ़कर 10,163 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज की चौथी तिमाही की बिक्री बुकिंग सात प्रतिशत बढ़कर 10,163 करोड़ रुपये
Modified Date: April 8, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: April 8, 2025 12:27 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की आवास परियोजनाओं की बेहतर मांग के दम पर वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बिक्री बुकिंग वार्षिक आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10,163 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बिक्री बुकिंग (प्री-सेल्स) 31 प्रतिशत बढ़कर 29,444 करोड़ रुपये रही।

करीब 30,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज के 2024-25 में बिक्री बुकिंग के मामले में सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी के रूप में उभरने की संभावना है।

 ⁠

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से डीएलएफ भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग मूल्य के लिहाज से सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 10,163 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ यह गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा हासिल किया गया अब तक का सबसे अधिक तिमाही बुकिंग मूल्य है।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा कि कंपनी ने ‘‘ अपने परिचालन के पैमाने को पूरी तरह से पुनर्निर्धारित कर दिया है और लगातार दूसरे वर्ष बुकिंग मूल्य के आधार पर यह भारत में सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर है।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु आवासीय बाजार में उसकी मजबूत उपस्थिति है। इसने हाल ही में हैदराबाद में प्रवेश किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में