गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 18,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद: कार्यकारी चेयरमैन |

गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 18,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद: कार्यकारी चेयरमैन

गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 18,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद: कार्यकारी चेयरमैन

:   Modified Date:  February 11, 2024 / 05:37 PM IST, Published Date : February 11, 2024/5:37 pm IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। आवासीय परियोजनाओं की मजबूत मांग के चलते कंपनी का प्रदर्शन वार्षिक लक्ष्य से बढ़कर है।

कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को पिछली दो तिमाहियों के प्रदर्शन को दोहराते हुए चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बेचने की उम्मीद है।

गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई ने 2022-23 में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची थी और चालू वित्त वर्ष के लिए 14,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य तय किया था।

पिरोजशा ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में ही पिछले साल की बुकिंग बिक्री को पार कर लिया और उम्मीद है कि हम अपने पूरे साल के लक्ष्य से काफी आगे निकल जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने पिछली दो तिमाहियों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग दर्ज है। उम्मीद है कि चौथी तिमाही में हम फिर से ऐसा करेंगे।”

मजबूत आवास मांग के कारण गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 59 प्रतिशत बढ़कर 13,008 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,181 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers