Gold-silver Price Today: फिर आई सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट! खरीदारी से पहले जानें आज का ताजा भाव…
Gold and silver become cheaper: सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Gold Silver Price Today
Gold and silver become cheaper: नई दिल्ली। सोना-चांदी खरीदना या गहने पहनने का शौक या फिर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि 19 नवंबर 2023 रविवार के दिन राजधानी दिल्ली में सोने का भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोने के दाम 22 कैरेट के लिए 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है।
इस तेजी को लेकर HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में तेजी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। लेबर मार्केट का कमजोर डेटा इस कमोडिटी को सपोर्ट कर रहा है। माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व अब और इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगा।
सोने के दाम में आए बदलाव, आई बढ़ोतरी
राजधानी दिल्ली में सप्ताह के शुरुआत में यानी सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 24 कैरेट सोना 60,1750 रहा। वहीं शुक्रवार को 61,180 था जो कि शानिवार को बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला रहा, लेकिन बीते दिन शनिवार के मुकाबले में 24 कैरेट पर हल्की गिरवाट आई है। आज सोना 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी के भाव में कल से हुई बढ़ोतरी
Gold and silver become cheaper: सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ रहे 10 ग्राम चांदी के दाम 730 रुपये से बढ़कर 760 रुपये हो गई है, जो कि कल के मुकाबले में कम है। एक किलो चांदी 76,000 प्रति किलो है, जो कि 500 रुपये कल के मुकाबले कम है। कल चांदी के दामों में 1500 रुपये बढ़े थे और उन्हीं में से आज 500 रुपये कम दर्ज किए गए है।

Facebook



