बजट से एक दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने रुपए कम हो गए दोनों के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

बजट से एक दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावटः Gold and Silver Price Cheaper Before Budget, Sona Chandi sasta hua

बजट से एक दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतने रुपए कम हो गए दोनों के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

Gold prices fall again today

Modified Date: January 31, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: January 31, 2023 5:03 pm IST

नई दिल्ली : Gold and Silver Price Cheaper कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,885 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 379 रुपये की गिरावट के साथ 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Read More : जमीन की लालच में हत्यारा बना शख्स, भाई और भाभी पर चाकू और हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार  

Gold and Silver Price Cheaper एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,913 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि चांदी तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।

 ⁠

Read More : ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का शानदार टीज़र हुआ रिलीज़, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक बार फिर कई फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि बाजार के कारोबारियों को केंद्रीय बजट 2022-23 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमें इस बारे में आधिकारिक घोषणा किये जाने का इंतजार है।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।