जमीन की लालच में हत्यारा बना शख्स, भाई और भाभी पर चाकू और हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार 

भाई और भाभी पर चाकू और हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार : Man became murderer in greed of land, attacked Bhai and Bhabhi with knife

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 06:08 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के देहात क्षेत्र में जमीन की लालच में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भाभी की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के श्रीकरा गांव के पास जितेंद्र उर्फ टीटू (25) और उसकी पत्नी प्रीति (24) की हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनका तीन साल का बेटा घायल हो गया था, इस मामले में जितेंद्र के भाई पंकज और उसके साथी प्रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को मंगलवार को अलीगंज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More : “हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक” लिखकर महिला DSP ने शेयर की अजमेर उर्स की फोटों, भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास 

उन्होंने बताया कि पंकज को लगता था कि उसकी मां का झुकाव उसके भाई जितेंद्र की तरफ ज्यादा है और उसे शक था कि कहीं वह अपने हिस्से की सात बीघा जमीन उसे न दे दे। उन्होंने बताया कि पंकज के मन में संपत्ति के लालच के चलते जितेंद्र को रास्ते से हटाने का ख्याल आया और उसने इसे अंजाम देने के लिये प्रविन्द्र का साथ लिया। योजना के अनुसार दोनों अभियुक्त सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जितेंद्र के घर पहुंचे, उस समय जितेंद्र शौच के लिए गया था और घर पर उसकी पत्नी प्रीति और तीन साल का बेटा था।

Read More : ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का शानदार टीज़र हुआ रिलीज़, इस दिन फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक बार फिर कई फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि पंकज ने छुरे और हथौड़े से प्रीति पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और इसकी जद में आकर उसका बेटा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस बीच जितेंद्र भी घर लौटा तो प्रविन्द्र ने उस पर छुरे से कई वार किये और उसका गला काट दिया। इसके बाद वे दोनों वहां से चले गए। किसी को शक न हो, इसलिये वे बाद में घटनास्थल पर लौटे और लोगों को भ्रमित करने के लिये शवों को घर से बाहर निकालने में मदद की।