Gold- Silver Price Update : त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट?

इसके बाद सोने का भाव बढ़कर 52 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया। मंगलवार सुबह सर्राफा बाजार तीन द‍िन बाद खुला और इसमें शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Gold- Silver Price Update : यदि सोने की कीमतों की बात करें तो प‍िछले कुछ द‍िनों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। जिसपर आज यानि कि मंगलवार को ब्रेक लग गया है। प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से सोने पर आयात शुल्‍क घटाने के बाद कुछ द‍िन कीमती धातु में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई थी। लेक‍िन इसके बाद सोने का भाव बढ़कर 52 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया। मंगलवार सुबह सर्राफा बाजार तीन द‍िन बाद खुला और इसमें शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई।

Read More : यहां हंगामे के बाद हुआ नए राष्ट्रपति का ऐलान, अब इनके हाथ में देश की कमान

447 रुपये नीचे आया चांदी का भाव

Gold- Silver Price Update : कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे द‍िन मंगलवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 301 रुपये ग‍िरकर 52180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 52180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक क‍िलो चांदी का भाव 447 रुपये ग‍िरकर 57905 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गया।

सोने और चांदी का MCX पर रेट

Gold- Silver Price Update : मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर भी मंगलवार को ग‍िरावट का रुख देखा गया. मंगलवार को दोनों ही धातु (सोना और चांदी) लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए। दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली ग‍िरावट के साथ 51,944 रुपये पर देखा गया। स‍िल्‍वर में दो प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई और यह 57,840 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 51971 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47797 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 39135 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 30525 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 47797 रुपये है। 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 57905 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें