Today Gold Price: फिर सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में आई इतने रुपए की गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Today Gold Price: फिर सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में आई इतने रुपए की गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 07:39 PM IST

Today Gold Rate/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹650 सस्ता होकर ₹96,850 प्रति 10 ग्राम पर आया।
  • चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, भाव ₹1,450 गिरकर ₹98,000 प्रति किलोग्राम।
  • वैश्विक व्यापार समझौतों से सोने की मांग में कमी, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है।

नयी दिल्ली: Today Gold Price वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 650 रुपये घटकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 700 रुपये घटकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। मंगलवार को यह 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, यहां जाने किन अहम मुद्दों पर लगी मुहर 

Today Gold Price अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘ व्यापार तनाव कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, क्योंकि प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर रही हैं। चीन भी ऐसा करने वाले देशों में शामिल हो गया है जैसा कि दोनों देश एक-दूसरे के सामान पर शुल्क में 90 दिन की कटौती पर सहमत हो गए हैं।’’ दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बुधवार को यह 1,450 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई।

Read More: Nidhi Chhibbar IAS News: छत्तीसगढ़ की IAS निधि छिब्बर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. नीति आयोग के इस विभाग में बनाई गई महानिदेशक..

इसका पिछला बंद भाव 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम था। मेहता ने कहा कि हालांकि, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव अब भी कायम है जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों को समर्थन मिल रहा है। वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 20.65 डॉलर घटकर 3,229.64 डॉलर प्रति औंस रह गया।

“आज का सोने का भाव” दिल्ली में कितना है?

आज दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹96,850 प्रति 10 ग्राम और 99.5% वाला ₹96,400 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

“आज की चांदी की कीमत” क्या है?

चांदी का भाव ₹98,000 प्रति किलोग्राम है, जो पिछले सत्र से ₹1,450 कम है।

“सोने की कीमतें क्यों गिर रही हैं?”

व्यापार तनाव कम होने और अमेरिका-चीन जैसे देशों के बीच शुल्क कटौती समझौते के कारण सोने की मांग कम हुई है, जिससे कीमतें गिरी हैं।

ताजा खबर