Gold Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Price Today | Image source: IBC24 File Photo

Modified Date: May 6, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: May 6, 2025 7:30 pm IST

नयी दिल्ली: Gold Rate Today आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2,400 रुपये बढ़कर 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: Love Jihad in Ujjain: उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद! नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो, आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घर

Gold Rate Today लगातार तीसरे दिन बढ़त को जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 2,400 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए शुल्क लगाने की घोषणा के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।’’

 ⁠

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 6 May 2025: रेणुका पर चढ़ा भरतनाट्यम का शौक, खुद की डांस एकेडमी खोलकर पूरा करेगी सपना 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्तावित उपायों में औषधि आयात पर शुल्क और अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही गई है। इसने नए सिरे से व्यापार तनाव और वैश्विक वृद्धि पर उनके संभावित प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।’’ सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमतें भी 1,800 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

Read More: Groom Reached Jail: सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था दुल्हा, तभी अचानक आ धमकी प्रेमिका, ससुराल के बजाय पहुंच गया जेल 

विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार प्रतिभागियों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक के नतीजों और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर रहेगा। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 45.65 डॉलर यानी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 3,379.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने ने मंगलवार को 3,350 डॉलर के स्तर को दोबारा हासिल कर लिया।

Read More: Durg crime news: कार सवार के परिवार से मारपीट कर बंधक बनाने का मामला, 11 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा 

रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव से उत्पन्न भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच लगातार दूसरे दिन सुरक्षित निवेश प्रवाह ने बहुमूल्य धातुओं को समर्थन दिया, जिससे बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई।’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, डॉलर में कमजोरी से भी कीमती धातुओं को लाभ होता है और इसका तेजी में योगदान होता है।’’ विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस हो गई।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।