Reported By: Komal Dhanesar
,Durg crime news, image source: ibc24
दुर्ग: Durg crime news दुर्ग में कार सवार को पीटकर उसका अपहरण कर बंधक बनाने वाले 11 आरोपियों को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने न केवल राजेन्द्र का अपहरण किया, बल्कि उनकी पत्नी और बेटी के संग भी मारपीट की।
सीएसपी छावनी ने बताया कि यह पूरा मामला चार दिन पुराना है। जब राजेन्द्र कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से शादी में गए थे और वापस लौट रहे थे। तभी अकोला गांव के पास सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के पास अचानक मवेशी आ गए और उनकी कार मवेशी से टकरा गई। इसी बीच वे जैसे ही आगे बढ़े तो दो बाइक सवार ने उनकी गाड़ी को रोका और उनसे बहस करने लगे। लेकिन जैसे ही वे होटल के पास पहुंचे तो अचानक गांव से कई लोग आ गए और उन्हें नीचे उतारकर गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगे।
Durg crime news इसी बीच उनकी पत्नी और बेटी बीचबचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी लोगों ने मारपीट की। इसी बीच पूरे परिवार को सभी मिलकर बंधक बनाने लगे, लेकिन परिजनों ने हल्ला मचाया तो कुछ लोग बाइक में ही राजेन्द्र को बैठाकर अकोला गांव साथ ले गए।
इधर राजेन्द्र की पत्नी कुम्हारी थाने पहुंची और उसने अपहरण की रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ अकोला गांव पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से राजेन्द्र को छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की है, वहीं फरार अन्य लोगों की तलाश जारी है।
read more: MP 10th- 12th Board Result 2025: बिना कोचिंग लिए सिमरन ने ऐसे दिखाया 12वीं परीक्षा में कमाल |