Groom Reached Jail. Image Source-IBC24
धमतरीः Groom Reached Jail: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हा बारात लेकर अपने होने वाली दुल्हनियां को लेने जा रहा था, लेकिन वह अपने ससुराल के बजाय सीधे जेल पहुंच गया। दरअसल, दुल्हे का पहले से किसी दूसरे लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका को धोखा देकर वह शादी करने जा रहा था। प्रेमी के ख़िलाफ़ दुष्कर्म की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला जिले के अर्जुनी थाना इलाके का है।
Groom Reached Jail: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दुल्हा चित्रांगत साहू जो कि बालोद जिले के अर्जुनी गुंडरदेही का रहने वाला है। पीड़िता से दस साल पहले मिला था। दोनों एक चिटफंड कंपनी में काम करते थे। इसी दरमियान दोनों में इश्क़ का इज़हार हुआ। दोनों के बीच मुहब्बत का परवान चढ़ने लगा और देखते ही देखते दोनों के रिलेशन दस साल पार कर चुका था, लेकिन प्रेमी युवक अपने प्रेमिका को धोखा देकर किसी दूसरे युवती के साथ हाथ पीला करने की सोची। इस बीच प्रेमिका को भनक लगने नहीं दिया और छिपकर शादी कर रहा था।
दूल्हा सजधजकर तैयार था जिनका पूरा परिवार सज धज के डीजे की धुन में दुल्हन लाने की ख़ुशी में नाच गा रहे थे, तभी घर के बाहर प्रेमिका आई और जमकर बवाल करना शुरू कर दिया। तब जाकर घर वालो को दुल्हा की असलियत का पता चला। युवक को प्रेमिका ने ऐसा करने से रोक दिया। मामला थाने तक पहुँचा प्रेमिका ने प्रेमी के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस आरोपी दूल्हा के ख़िलाफ़ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।