Gold Silver Price: शादियों के सीजन के बीच फिर सोने चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जानें ले किया है आज का भाव
Gold Silver Price: शादियों के सीजन के बीच फिर सोने चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जानें ले किया है आज का भाव
Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
नयी दिल्ली: Gold Silver Price अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Gold Silver Price एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये अधिक है।’’ वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,363 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर अधिक है। इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 30.55 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 30.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
Read More: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज पर बोले रणदीप सुरजेवाला, मोदी सरकार को घेरते हुए लिया आड़े हाथ
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के एसोसिएट उपाध्यक्ष (मूल मुद्रा और जिंस विभाग) प्रवीण सिंह ने कहा कि सोने के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। हालांकि, एक मजबूत रोजगार रिपोर्ट सोने को फिर से नीचे ले जाएगी।

Facebook



