Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड, 88 हजार के पार पहुंचा सोना, तो चांदी ने भी दिखाए तेवर, देखें लेटेस्ट अपडेट

Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड, 88 हजार के पार पहुंचा सोना, तो चांदी ने भी दिखाए तेवर, देखें लेटेस्ट अपडेट

Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड, 88 हजार के पार पहुंचा सोना, तो चांदी ने भी दिखाए तेवर, देखें लेटेस्ट अपडेट

Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 14, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: February 14, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी जारी
  • चांदी का भाव हुआ 100 250 रुपए प्रति किलो
  • सोने का दाम पहुंचा 88500 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • वैश्विक ट्रेड वार के चलते बढ़ रहे दाम

नई दिल्ली। Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गई थी। वहीं सोने चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। चांदी के दाम अब 1 लाख रुपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गए हैं। वहीं, सोने का मूल्य भी तेजी से बढ़ते हुए 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया है।

Read More: Pre-Bid Conference: छत्तीसगढ़ बना खनिज संसाधनों के मामले में अपार संभावनाओं वाला राज्य, किया गया ‘प्री-बिड कॉन्फ्रेंस’ का सफल आयोजन

चांदी का वर्तमान मूल्य 100,250 रुपये प्रति किलो है, जो पहले के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ चुका है।विशेषज्ञों का मानना है कि, वैश्विक व्यापार संघर्ष और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण इन धातुओं के दामों में यह तेज़ी देखी जा रही है। वैश्विक बाजारों में इन धातुओं की मांग में वृद्धि और घरेलू निवेशकों की सक्रियता के कारण यह वृद्धि जारी रहने की संभावना है।

 ⁠

Read More: पत्नी के कमरे में SPY CAMERA लगाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता था पति, फिर दूसरी महिलाओं को भेजता था वीडियो

Gold Silver Price: वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने ने हाल ही में आए निचले स्तर से उबरकर बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज की, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कई विध्वंसक शुल्क घोषणाओं के जवाब में सुरक्षित निवेश की मांग बरकरार है।’’ गांधी के मुताबिक, निवेशकों को चिंता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार शुल्क लगाने की घोषणाओं से वैश्विक व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है, जो सोने जैसी सुरक्षित धातुओं के लिए अनुकूल स्थिति बना हुआ है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में