सोने में 250 रुपये की गिरावट, चांदी 1,200 रुपये उछली

सोने में 250 रुपये की गिरावट, चांदी 1,200 रुपये उछली

सोने में 250 रुपये की गिरावट, चांदी 1,200 रुपये उछली
Modified Date: September 29, 2023 / 08:12 pm IST
Published Date: September 29, 2023 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 ⁠

हालांकि, चांदी की कीमत 1,200 रुपये उछलकर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतें 19 मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,871 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी की कीमत तेजी के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस आक्रामक संकेत के बाद कि ब्याज दर लंबे समय तक ऊंची रहेंगी, सप्ताह की शुरुआत से ही सोने में गिरावट का रुख रहा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में