सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 600 रुपये उछली

सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 600 रुपये उछली

सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 600 रुपये उछली
Modified Date: December 21, 2023 / 06:00 pm IST
Published Date: December 21, 2023 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मंदी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 600 रुपये चढ़कर 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

 ⁠

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध की कीमत 25 रुपये बढ़कर 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एक्सचेंज में चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत भी 126 रुपये घटकर 75,360 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

वैश्विक बाजारों में सोना घटकर 2,037 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका के उम्मीद से कहीं बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़े आने के बाद डॉलर इंडेक्स के नुकसान की स्थिति में कुछ सुधार हुआ।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में