सोना 50 रुपये टूटा, चांदी 300 रुपये मजबूत

सोना 50 रुपये टूटा, चांदी 300 रुपये मजबूत

सोना 50 रुपये टूटा, चांदी 300 रुपये मजबूत
Modified Date: January 24, 2024 / 06:11 pm IST
Published Date: January 24, 2024 6:11 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपये की मजबूती के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पूर्व यह 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’’

वैश्विक बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले दो डॉलर की गिरावट के साथ 2,026 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, चांदी तेजी के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस पर थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में