सोने-चांदी के दाम में बढ़ी गिरावट, हाईलेवल से करीब 10 हजार नीचे आया gold ..जानें आज का भाव

बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

gold jwellry

gold price today

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब तक सोने की कीमत 56200 तक पहुंच चुका है, इस प्रकार देखें तो करीब साढ़े नौ हजार सोने के दाम नीचे आ गए हैं।

read more: ओएनजीसी को मिली पहली महिला प्रमुख, अलका मित्तल अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त

चांदी की कीमत भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई।’’

read more: अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिली : जोकोविच

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,804 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।