कमजोर वैश्विक रुख सोना 46 रुपये टूटा, चांदी 213 रुपये मजबूत |

कमजोर वैश्विक रुख सोना 46 रुपये टूटा, चांदी 213 रुपये मजबूत

कमजोर वैश्विक रुख सोना 46 रुपये टूटा, चांदी 213 रुपये मजबूत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 16, 2022/7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की गिरावट के साथ 49,754 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 213 रुपये की तेजी के साथ 59,452 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘’वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरट सोने की हाजिर कीमत 46 रुपये टूट गई।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 20.96 डॉलर प्रति औंस रह गई।

पटेल ने कहा, ‘’सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स के हाजिर कारोबार में सोने की कीमत 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जिससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट रही। बांड आय में गिरावट के बावजूद डॉलर मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)