Gold Price Hike Today: देश और दुनिया में होली के दिन सोने ने बनाया रिकॉर्ड, 88,300 रुपए के पार पंहुचा गोल्ड की कीमत, ये है बड़ी वजह

देश और दुनिया में होली के दिन सोने ने बनाया रिकॉर्ड...Gold Price Hike Today: Gold made a record on Holi day in the country and the world

Gold Price Hike Today: देश और दुनिया में होली के दिन सोने ने बनाया रिकॉर्ड, 88,300 रुपए के पार पंहुचा गोल्ड की कीमत, ये है बड़ी वजह

Gold Price Hike Today | Prati X handle

Modified Date: March 14, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: March 14, 2025 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देश और दुनिया में सोने ने बनाया रिकॉर्ड,
  • 88,300 रुपए के पार पंहुचा गोल्ड की कीमत,
  • भारत के वायदा बाजार MCX में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी,

Gold Price Hike Today: होली के दिन सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई, जबकि भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने ने 88,300 रुपये प्रति दस ग्राम का नया रिकॉर्ड बना दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि जियोपॉलिटिकल तनाव और अमेरिकी टैरिफ वॉर के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है, जिससे इसकी कीमतों में यह उछाल आया है।

Read More : Husband Wife Adult Chat: कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता पत्नी की अश्लील चैटिंग, हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

भारत में सोने की कीमतों का हाल

Gold Price Hike Today: भारत के वायदा बाजार MCX में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

 ⁠
  • रिकॉर्ड स्तर: 88,310 रुपये प्रति दस ग्राम
  • शाम 6:40 बजे: 88,169 रुपये प्रति दस ग्राम
  • शाम 5 बजे: 87,781 रुपये प्रति दस ग्राम पर बाजार खुला
  • पिछले बंद स्तर: 87,775 रुपये प्रति दस ग्राम
  • फरवरी 2025 के अंत में: 84,219 रुपये प्रति दस ग्राम

Read More :  Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir: महाकालेश्वर के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भी सख्ती! गर्भ गृह में गुलाल पर पाबंदी, कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

मार्च 2025 में वृद्धि: 5% की बढ़त

Gold Price Hike Today: वर्तमान साल में सोने की कीमत लगभग 14% बढ़ चुकी है। पिछले साल के अंतिम कारोबारी दिन यह कीमत 77,456 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो अब तक 10,854 रुपये (14.01%) की वृद्धि दर्ज कर चुकी है।

Read More : CM Yogi Adityanath on Holi 2025: होली पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है’

अमेरिकी बाजार में सोने की स्थिति

Gold Price Hike Today: न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में भी सोने ने एक नया इतिहास रच दिया।

  • लाइफटाइम हाई: 3,015 डॉलर प्रति औंस
  • शाम 7 बजे: 3,010.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार
  • गोल्ड स्पॉट प्राइस: 3,000 डॉलर प्रति औंस
  • ब्रिटिश बाजार: 2,313.95 पाउंड प्रति औंस
  • यूरोपियन बाजार: 2,748.03 यूरो प्रति औंस

Read More : Sachin Tendulkar Holi In Raipur: रायपुर में क्रिकेट के दिग्गजों की होली… सचिन, युवराज और मुनाफ ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल

सोने की कीमतों में तेजी के पीछे कारण

Gold Price Hike Today: रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में अस्थिरता से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अमेरिका ने यूरोपियन वाइन पर 200% टैरिफ लगाया, जिससे ट्रेड वार शुरू हो गया और सोने की मांग बढ़ी। अमेरिका और भारत दोनों में महंगाई दर में गिरावट आई है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला। बाजार की अस्थिरता के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दी। विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों को देखते हुए आने वाले समय में भी सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।