त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, 51000 रुपए में खरीद सकते हैं 10 ग्राम Gold, जानिए ताजा भाव
त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना, 51000 रुपए में खरीद सकते हैं 10 ग्राम Gold, जानिए ताजा भाव! Gold Price in India
नई दिल्ली: Gold Price in India देश में होली के बाद से शादी का सीजन शुरू हो जाता है। शादी के सीजन को देखते हुए सोने की डिमांड बढ़ने लगी है और इसके साथ की कीमतों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कीमतों में थोड़ी कमी देखने को मिलती है, लेकिन कुछ ही दिन बाद वो फिर बढ़ने लगते हैं। फिलहाल सोना 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 64000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
Gold Price in India पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के दाम 46 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की जबकि चांदी की कीमत में 192 रुपए प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
इस हफ्ते सोने की चाल
- इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 16 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56103 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
- जबकि गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 53 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56087 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
- वहीं इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update) 590 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56140 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।
- इससे पहले मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 116 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55550 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
- जबकि सोमवार को सोना (Gold Price Today) 291 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55666 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते चांदी की चाल
- शुक्रवार को चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 433 रुपए की तेजी के साथ 64139 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
- गुरुवार को चांदी 540 रुपए की गिरावट के साथ 63706 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
- वहीं बुधवार को चांदी 1239 रुपए की तेजी के साथ 64246 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
- जबकि मंगलवार को चांदी 439 रुपए की नरमी के साथ 63007 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
- इससे पहले सोमवार को चांदी 885 रुपए की नरमी के साथ 63446 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 16 रुपया महंगा होकर 56103 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 52 रुपया महंगा होकर 55878 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 49 रुपया महंगा होकर 51390 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया महंगा होकर 42077 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 32 रुपया महंगा होकर 32820 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
2700 रुपए सस्ता हुआ सोना
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2779 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15841 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलो है।

Facebook



