दशहरे से पहले सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, इतने रुपए बढ़े दोनों के दाम, जानें नए रेट्स
दशहरे से पहले सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल : Gold price increse by Rs 980 and silver by Rs 3790 Before Vijayadashmi
Gold Price will increase in New Year 2023
नयी दिल्ली : Gold price increse by Rs 980 अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 980 रुपये उछलकर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Read more : सारा ने अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर लगाई आग, तस्वीरें देख मदहोश हुए लोग
Gold price increse by Rs 980 सोने की तरह चांदी भी 3,790 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले दिन के कारोबार में यह 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,710 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी बढ़त के साथ 20.99 रुपये डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रतिभूतियों के प्रतिफल और डॉलर सूचकांक के लगातार नीचे आने से जिंस बाजार (कॉमेक्स) में सोने में तेजी रही…।’’
Read more : कुत्ते का छींकते हुए वीडियो वायरल, देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

Facebook



