Gold Price Reduced in India: जल्दी खरीद ले सोना.. धड़ाम से गिरे दाम, 5000 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड, देखें ताजा भाव

Gold Price Reduced 5000 Rupees in India जल्दी खरीद ले सोना.. धड़ाम से गिरे दाम, 5000 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड, देखें ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 06:20 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 06:33 PM IST

Gold and Silver Prices 06 November 2024

Gold Price Reduced 5000 Rupees in India: नई दिल्ली: बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी यानी इम्पोर्ट टैक्स के घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है।

NPS Contribution Employer Limit: एंप्लॉयर का NPS कॉन्ट्रीब्यूशन 14 फ़ीसदी होने से कितने फायदे में कर्मचारी?.. जानें वेतनभोगियों को होने लॉन्ग टर्म फायदे के बारें में..

बजट के अगले दिन, यानी आज 24 जुलाई को सोना 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया था तो वही 23 जुलाई को इसमें 3600 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं चांदी आज 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कल चांदी में 3600 रुपए की गिरावट थी।

Gold Rate Today In India Today

भारत में आज सोने की कीमत

Gold Price Reduced 5000 Rupees in India: भारत में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 950 रुपये घटकर 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई और 22 कैरेट गोल्ड प्रति 100 ग्राम की कीमत 9,500 रुपये घटकर 6,41,500 रुपये रह गई। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 1.48% की भारी गिरावट देखी गई। 22 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक 22 कैरेट सोने की कीमतों में 3800 रुपये की भारी गिरावट आई थी।

Contract Emplyoee Regularization: लो आ गई खुशखबरी.. नौकरी से नहीं निकाले जायेंगे संविदाकर्मी, 2200 सरकारी कर्मचारियों का होगा समायोजन

Silver Rate Today In India

आज भारत में चांदी की कीमत

Gold Price Reduced 5000 Rupees in India: भारत में आज चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। भारत में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमतें 3000 रुपये घटकर 84,500 रुपये और देश में 100 ग्राम चांदी की कीमतें 300 रुपये घटकर 8,450 रुपये हो गईं। भारत में पिछले 10 दिनों में 22k/10 ग्राम सोने की कीमत में उतार-चढ़ावभारत में आज सोने की कीमत में 950 रुपये की भारी गिरावट आई, 24 जुलाई को स्थिर रही, 23 जुलाई को 2750 रुपये की भारी गिरावट आई, 22 जुलाई को 100 रुपये की गिरावट आई, 21 जुलाई को कोई बदलाव नहीं हुआ, 20 जुलाई को 350 रुपये की गिरावट आई, 19 जुलाई को 450 रुपये की गिरावट आई, 18 जुलाई को फिर से 150 रुपये की गिरावट आई, 17 जुलाई को 900 रुपये की उछाल आई, 16 जुलाई को 350 रुपये की उछाल आई और 15 जुलाई को 100 रुपये की गिरावट आई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp