(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Gold Price Today: आज शुक्रवार सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,01,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई छू लिया है। वहीं GST मिलाकर यह 1,04,448 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत तक पहुंच गया है। आज केवल एक ही दिन में सोने के भाव में 703 रुपये की बढ़त देखने को मिली।
वहीं, दूसरी ओर चांदी में गिरावट दौर जारी है। शुक्रवार को चांदी 357 रुपये प्रति किलो टूट गया और इसका हाजिर भाव 1,14,893 रुपये प्रति किलो तक हो गया। GST सहित चांदी की कीमत 1,18,339 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। बीते दिन चांदी 1,15,250 रुपये पर बंद हुई थी, जबकि सोना 1,00,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक व्यापार में बढ़ती अनिश्चितता और व्यापारिक तनाव के चलते निवेशक अब सुरक्षित विकल्पों की तरफ रुख कर रहे हैं। अमेरिका द्वारा नए आयात शुल्क लगाने और रूस पर प्रतिबंध जैसे वैश्विक घटनाक्रमों के बीच माहौल को और गरमा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी है कि वे चिप्स पर 100% टैक्स लगाएंगे, जो निवेशकों के लिए अलार्म बना हुआ है। इसके साथ ही फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन की घोषणा की अटकलें भी सोने की मांग में तेजी ला रही हैं।
साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने में 25,666 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 28,876 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये पर खुला था। उसी दिन बंद होने तक गोल्ड 75,740 रुपये और सिल्वर 86,017 रुपये पर थी।
23 कैरेट गोल्ड 700 रुपये महंगा होकर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो GST सहित 1,04,030 रुपये तक बिक रहा है।
22 कैरेट गोल्ड 644 रुपये उछलकर 92,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जो GST जोड़कर 95,674 रुपये हो गया।
18 कैरेट गोल्ड 528 रुपये बढ़कर 76,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो GST के साथ 78,336 रुपये हो गया।
14 कैरेट गोल्ड अब GST समेत 61,102 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।
इन सभी रेट्स को इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किया जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके शहर के कीमतों में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। बता दें कि, IBJA रोजाना दिन दो बार – दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे हाजिर रेट जारी करता है।