Gold Price Today: सोना खरीदने वालों को बड़ा झटका! एक लाख के पार पहुंची कीमत, चांदी के दामों ने भी उड़ाए होश
Gold Price Today: सोना खरीदने वालों को बड़ा झटका! एक लाख के पार पहुंची कीमत, चांदी के दामों ने भी उड़ाए होश
Gold became costlier by Rs 2200/Image Credit: IBC24 File
- सोने की कीमतें 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब
- चांदी की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर
- ईरान-इजराइल टकराव और वैश्विक अस्थिरता से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी
नयी दिल्ली: Gold became costlier by Rs 2200 सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। ईरान पर इजराइल के सैन्य हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 2,200 रुपये उछलकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गयी। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ने से सोने के दाम में तेजी रही।
Gold became costlier by Rs 2200 अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 1,00,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इससे पहले, 22 अप्रैल को सोने की कीमत 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई और यह 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सोमवार को चांदी की कीमतों में 1,000 रुपये की तेजी आई थी और यह 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों ने एक नई ऊंचाई को छुआ और एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सर्राफा 3,440 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। इसका कारण निवेशकों ने बढ़ती वैश्विक अस्थिरता के बीच सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया।’’
वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 28.30 डॉलर प्रति औंस या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 3,415.13 डॉलर प्रति औंस हो गया। कलंत्री ने कहा कि ईरान पर इजराइल के सैन्य हमले के बाद सोने में तेज उछाल आया, जिससे पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई। साथ ही, राष्ट्रपति ट्रंप के एकतरफा शुल्क की चेतावनियों सहित अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता फिर से बढ़ गई।

Facebook



