Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today /Image Credit: IBC24 File
- दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹200 गिरकर ₹1,00,170 प्रति 10 ग्राम पर आया
- चांदी ₹1,15,000 प्रति किलो पर स्थिर रही
- वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट
नयी दिल्ली: Gold Price Today वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के अनुरूप स्टॉकिस्ट की बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
Gold Price Today राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 150 रुपये टूटकर 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘डॉलर में तेजी और बॉन्ड प्रतिफल में सुधार के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’
संघ के अनुसार, इस बीच चांदी की कीमतें 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। गांधी ने कहा कि शुरुआती बेरोजगारी दावों और पीसीई मुद्रास्फीति सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे। व्यापारियों का मानना है कि ये सभी आंकड़े इस सप्ताह सर्राफा कीमतों को प्रभावित करेंगे। वैश्विक बाजारों में, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,363.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मिराए एसेट शेयरखान में जिंस एवं मुद्रा प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘सोने में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है और अगर अमेरिकी रोजगार बाजार कमजोर होता है, तो ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने के साथ इसके सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है।’’ हाजिर चांदी भी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.78 डॉलर प्रति औंस रह गई।
मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह जैक्सन हॉल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की नरम रुख वाली टिप्पणियों के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल आया। पावेल ने संकेत दिया कि केंद्रीय बैंक दिसंबर के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।’’ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी एफओएमसी बैठक 16-17 सितंबर को होने वाली है।

Facebook



