(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Gold Price Today: देश में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1420 रुपये तक तेजी आ चुकी है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1300 रुपये महंगा हुआ है। यह बढ़ोतरी घरेलू और वैश्विक दोनों ही वजहों से देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में अब 24 कैरेट सोने का रेट 1,01,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गया है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
दरअसल, देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट्स इस समय ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,01,350 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। हैदराबाद में भी भाव लगभग समान है। जहां 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये और 22 कैरेट 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। भोपाल और अहमदाबाद जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,400 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 92,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी दिल्ली के समान रेट देखने को मिल रहा है। यहां 24 कैरेट गोल्ड 1,01,500 रुपये और 22 कैरेट 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में त्योहारी सीजन में मांग और वैश्विक आर्थिक हालातों के चलते सोने में और तेजी देखने आने की संभावना है।
सोना 6 साल में करीब 200% तक महंगा
वहीं, अगर बीते कुछ सालों की बात करें, तो सोना पिछले 6 साल में लगभग 200% तक महंगा हो चुका है। मई 2019 में जहां इसका भाव 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं जून 2025 तक यह 1,00,000 रुपये के पार चला गया। मौजूदा साल 2025 में भी सोने ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 30% से अधिक की तेजी दिखाई है।
दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एक सप्ताह में चांदी 3,000 रुपये सस्ती हुई और 3 अगस्त को यह 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि इंदौर के सराफा बाजार में 2 अगस्त को 1,000 रुपये की तेजी के साथ चांदी 1,12,800 रुपये तक पहुंच गई है।