Today Gold Silver Price: एक बार फिर बढ़े सोने के दाम, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, यहां देखें क्या है आज का ताजा भाव

Today Gold Silver Price: एक बार फिर बढ़े सोने के दाम, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, यहां देखें क्या है आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 06:47 PM IST

Today Gold Silver Price/ Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • सोने के दाम में बढ़ोत्तरी।
  • 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सोना।
  • चांदी की कीमतें 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

नई दिल्ली। Today Gold Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। अमेरिकी शुल्क को लेकर नयी चिंताओं के बीच भारी वैश्विक खरीद होने से सोने में यह तेजी देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। दो लगातार सत्रों में सोने में 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।

Read More: Raipur News: 2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया सख्त कार्रवाई का ऐलान

वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में यह 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के एफएक्स एवं जिंस प्रमुख, अभिलाष कोइकरा ने कहा, ‘‘जुलाई-सितंबर तिमाही में सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हाल ही में जून के उच्च स्तर से गिरावट के साथ ईरान-इजराइल युद्धविराम के बाद भू-राजनीतिक जोखिम में कमी आई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंकों ने जून में 50 टन से अधिक सोना खरीदा, जिसका नेतृत्व चीन और तुर्की ने किया, जबकि खासकर यूरोप में व्यापार तनाव के बीच, गोल्ड ईटीएफ में नए सिरे से निवेश देखा गया।’’ हालांकि, बुधवार को चांदी की कीमतें 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।

Read More: Boyfriend Killed Girlfriend: प्यार के बदले मिली सजा-ए-मौत… प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या, फिर पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, जानें वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर और व्यय कटौती विधेयक के राजकोषीय निहितार्थों को लेकर चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग से सोने में तेजी आई है।’’ वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,342.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘नए व्यापार तनाव के बीच सोना 3,350 डॉलर के स्तर के आसपास स्थिर बना हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे व्यापार भागीदारों पर जवाबी शुल्क दरों के लिए नौ जुलाई की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहे हैं और इसमें देरी नहीं करेंगे।’’

Read More: CG Hindi News: छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त, 18% वृद्धि दर के साथ देश में अव्वल, सीएम साय ने दी बधाई

Today Gold Silver Price:  अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, निवेशक अमेरिकी श्रम आंकड़ों का इंतजार करेंगे, एडीपी रोजगार रिपोर्ट दिन के उत्तरार्द्ध में और गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर के आंकड़े बृहस्पतिवार को आएंगे। मेहता ने कहा कि ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले कदम के बारे में संकेत देंगे।