मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 2,000 रुपये फिसली |

मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 2,000 रुपये फिसली

मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 2,000 रुपये फिसली

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।

सर्राफा संघ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत रुख और अमेरिकी राजकोषीय नीति को लेकर जारी चिंताओं ने सर्राफा की मांग को समर्थन देना जारी रखा है।

हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये फिसलकर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। बृहस्पतिवार को चांदी 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 35.46 डॉलर यानी 1.08 प्रतिशत बढ़कर 3,330.23 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अमेरिका में राजकोषीय चिंताओं के बीच अप्रैल के मध्य के बाद से सोने में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागियों को अमेरिका में जारी होने वाले प्रमुख आंकड़ों की प्रतीक्षा है। इसमें नए घरों की बिक्री का आंकड़ा शामिल है…इससे सोने की कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)