नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत मांग आने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख से सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।
शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे सत्र में 400 रुपये चढ़कर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ चांदी भी सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटकर 87.17 (अस्थायी) के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। कनाडा, मेक्सिको और चीन पर अमेरिका द्वारा उच्च सीमा शुल्क लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 7.50 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,827.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘मजबूत अमेरिकी डॉलर और तरलता दबाव के चलते सोने में कमजोर रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क वृद्धि योजना के बाद अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।’
शुक्रवार को, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल के लिए सोने का वायदा 2,862.90 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
मिराए एसेट शेयरखान के सह उपाध्यक्ष (बुनियादी मुद्रा एवं जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा कि यह सप्ताह जिंसों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका के वृहद-आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं जो सर्राफा की कीमतों की दिशा तय करेंगे।
एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम