Katni Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
कटनी: Katni Road Accident आज से नए साल 2026 का आगाज हो चुका है। पूरे देश में नए साल को लेकर जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
Katni Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना रीठी थाना क्षेत्र के रेपुरा बडगांव की है। दरअसल बाइक पर चार लोग सवार थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान की जा रही है।