रायपुर : Raipur News, राजधानी रायपुर के चर्चित सफायर ग्रीन हत्याकांड में कोर्ट ने नए साल के पहले दिन बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई पीयूष झा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
26 फरवरी 2024 की रात विधानसभा थाना क्षेत्र में यह सनसनीखेज वारदात हुई थी। आरोपी पीयूष झा ने अपने ही छोटे भाई पराग झा को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने अपनी मां को वीडियो कॉल कर घटना की जानकारी दी।
Raipur News, मां का बयान और वीडियो कॉल इस मामले में सबसे अहम सबूत साबित हुए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इस फैसले को रायपुर के सबसे चर्चित मामलों में से एक माना जा रहा है। सफायर ग्रीन हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया था और अब कोर्ट के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है।