सोने में तेजी कायम, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

सोने में तेजी कायम, चांदी स्थिर, जानिए कीमत

सोने में तेजी कायम, चांदी स्थिर, जानिए कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 25, 2018 11:02 am IST

नई दिल्ली। लोकल डिमांड बढ़ने की वजह से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। सोना 125 रुपए की बढ़त लेकर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमत तो लोकल डिमांड के चलते बढ़ी लेकिन चांदी के स्थिर रहने के पीछे क्रिसमस के मौके पर अवकाश की वजह से औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ओर से कोई मांग न होना कारण रहे।

यह भी पढ़ें : ट्रेन पर चढ़ा व्यक्ति आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, मौत 

 ⁠

कारोबारियों के अनुसार अवकाश की वजह से मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में कोई कारोबार नहीं हुआ। इससे जिससे घरेलू बाजार में सोने में लाभ सीमित रहा। हालांकि, स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोना चढ़ गया।


लेखक के बारे में