वायदा बाजार में सोना बढ़कर 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर

वायदा बाजार में सोना बढ़कर 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 06:13 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,458 रुपये बढ़कर 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती को लेकर उम्मीद के साथ निवेशकों ने अपने सौदे को बढ़ाया जिससे वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा। इससे यहां सर्राफा वायदा कीमतों में मजबूती आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, दिसंबर डिलीवरी वाले सोना के अनुबंध की कीमत 1,458 रुपये बढ़कर 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी, जिसमें 8,599 लॉट का कारोबार हुआ।

सोना के साथ-साथ चांदी वायदा में भी लिवाली देखी गयी। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 2,583 रुपये बढ़कर 1,57,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी, जिसमें 9,492 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 47.8 डॉलर यानी 1.17 प्रतिशत बढ़कर 4,142 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह लगातार तीसरा दिन है, जब इसमें बढ़त दर्ज की गयी है। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण