सोना 115 रुपये चमका, चांदी 482 रुपये मजबूत

सोना 115 रुपये चमका, चांदी 482 रुपये मजबूत

सोना 115 रुपये चमका, चांदी 482 रुपये मजबूत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 27, 2022 3:06 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 115 रुपये की बढ़त के साथ 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी का भाव भी 482 रुपये चढ़कर 55,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले सोने के भाव मजबूत रहे। कमजोर डॉलर से भी इसे समर्थन मिला।’’

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में