Gold Silver Price 2 May 2025: सोने के भाव में आ सकती है बड़ी गिरावट, कीमत 80,000 के नीचे आने की संभावना
Gold Silver Price 2 May 2025: सोने के भाव में आ सकती है बड़ी गिरावट, कीमत 80,000 के नीचे आने की संभावना
(Gold Silver Price 2 May, Image Credit: Meta AI)
- 24 कैरेट सोना 968 रुपये सस्ता होकर 93,393 रुपये पर पहुंचा।
- चांदी 86 रुपये महंगी होकर 94,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।
- शादी और निवेश के लिए खरीददारी का यह एक बेहतर समय हो सकता है।
Gold Silver Price 2 May 2025: शादी के सीजन के दौरान जहां सोने-चांदी के दाम एक लाख रुपये के करीब पहुंच चुके थे, वहीं अब इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है। फरवरी, मार्च और अप्रैल में सोने के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे, लेकिन मई की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। 2 मई 2025 को 24 कैरेट सोना 968 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 93,393 के मूल्य पर खुला। वहीं, चांदी 86 रुपये महंगी होकर 94,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
GST के साथ सोने-चांदी का भाव
GST जोड़ने के बाद आज 24 कैरेट सोने का भाव 96,194 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी कीमत GST के साथ 97,026 रुपये प्रति किलो है। यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA द्वारा जारिी किया जाता है और इसमें जीएसटी शामिल नहीं होता है। हर शहर में इस मूल्य में 1 हजार रुपये से 2 हजार रुपये तक का अंतर हो सकता है। बता दें कि, IBJA हर दिन दो बार दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे रेट्स अपडेट करता है।
सोने के भाव में आई गिरावट
आज 23 कैरेट सोना 964 रुपये गिरकर 93,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 887 टूटकर 85,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 18 कैरेट सोना अब 726 रुपये गिरावट के साथ 70,045 रुपये और 14 कैरेट सोना 566 रुपये गिरावट के साथ 54,635 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
खरीददारों के लिए अच्छा मौका
लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जो ग्राहकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। शादी या निवेश के लिए लोग अब कम कीमतों पर सोना खरीद सकते हैं। यदि यह गिरावट का दौर जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में और भी राहत मिल सकती है।

Facebook



