Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!
Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!
(Gold Silver Price 5 June, Image Credit: Meta AI)
- 24 कैरेट सोना 97,291 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, GST के साथ 1,00,209 रुपये।
- चांदी 1,01,298 रुपये प्रति किलो (बिना GST) पर पहुंची, बनाया ऑल टाइम हाई।
- 2025 में अब तक सोना 27,903 रुपये और चांदी 15,281 रुपये महंगी हो चुकी है।
Gold Silver Price 5 June: गुरुवार, 5 जून 2025 को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। चांदी बिना जीएसटी के 1,01,298 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को यह 1,00,980 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। यह तेजी निवेशकों के बीच हलचल पैदा करने वाली रही है।
24 कैरेट गोल्ड भी हुआ महंगा
गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 544 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया। बिना जीएसटी के यह 97,291 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि 3% जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,00,209 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस तरह सोना भी 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट है कि सोने-चांदी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
IBJA ने जारी किए ताजा भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए रेट्स में जीएसटी शामिल नहीं होता। ये हाजिर भाव देशभर के थोक बाजारों के औसत दाम होते हैं। बता दें कि IBJA दिन में दो बार दोपहर 12 बजे और शाम करीब 5 बजे भाव जारी करता है। अलग-अलग शहरों में इन रेट्स में 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का अंतर देखने को मिल सकता है।
अन्य कैरेट के सोने के भाव में भी तेजी
गुरुवार को सिर्फ 24 कैरेट ही नहीं, बल्कि अन्य कैरेट के सोने में भी तेजी दर्ज की गई है। 23 कैरेट गोल्ड 541 महंगा होकर 96,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 22 कैरेट गोल्ड 499 रुपये की तेजी के साथ 89,119 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड 408 रुपये चढ़कर 72,968 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 14 कैरेट गोल्ड ₹319 रुपये की बढ़त के साथ 56,915 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
अब तक सोना और चांदी कितनी महंगी हुई?
इस साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 27,903 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 15,281 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये पर खुला था और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के भाव से शुरू हुई थी। आज यह सोना लगभग 97,291 रुपये और चांदी 1,01,298 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 22 अप्रैल 2025 को सोना 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था और अब यह उससे सिर्फ 1,809 रुपये सस्ता है। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

Facebook



