Gold Silver Price: होली के बाद और सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price: होली के बाद और सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट Gold Silver Price on 26 March 2024
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल था, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये की गिरावट है।’’
Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर की गिरावट है। चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.65 डॉलर प्रति औंस थी।

Facebook



