सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, शादी सीजन से पहले हो गया इतने रुपए सस्ता, जल्द कर लें खरीदी

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ 56,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, शादी सीजन से पहले हो गया इतने रुपए सस्ता, जल्द कर लें खरीदी

Today's latest gold and silver rates

Modified Date: January 23, 2023 / 06:22 pm IST
Published Date: January 23, 2023 3:51 pm IST

नयी दिल्लीः Gold-Silver Price Latest Update वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ 56,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Read More : BEJOD BASTAR : मनवा नवा नार योजना ने जीता ग्रामीणों का भरोसा, शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Gold-Silver Price Latest Update पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 85 रुपये की गिरावट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 40 रुपये की गिरावट के साथ 56,840 रुपये प्रति 10 ग्राम वा कारोबार कर रही थी।’’

 ⁠

Read More : Bejod Bastar: देश में स्माल मिलेट का हब बनता जा रहा नारायणपुर, कभी होती थी सबसे पिछड़ों जिलों में गिनती, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहीं यहां की महिलाएं 

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,926 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,926 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।