Gold Rate Today: शहनाइयां बजने से पहले सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चांदी भी हुई महंगी, जानें 24 कैरेट गोल्ड के दाम
Gold Rate Today: शहनाइयां बजने से पहले सोने की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चांदी भी हुई महंगी, जानें 24 कैरेट गोल्ड के दाम
Today Gold Silver Price
नई दिल्ली: देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सर्राफा बाजार सजकर तैयार हो गई है। लोग इस सीजन में जमकर गहनों की खरीदारी करते हैं। अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सोने चांदी के दामों में आज उछाल देखने को मिला है। आज सर्राफा बाजार में सोने के दाम ने इतिहास रच दिया है।
10 ग्राम सोने की कीमतों में 701 रुपए की उछाल आई है। वहीं बात करें चांदी की तो 180 रुपये प्रति किलो तेज होकर 83632 रुपये के रेट पर खुली। नया रेट के अनुसार, आज 23 कैरेट सोना 699 रुपये महंगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 410 रुपये बढ़कर 43006 रुपये पर पहुंच गया।
इन 10 कारणों से उछल रहा सोना
1. इजरायल-ईरान, इजरायल-हमास, रूस-यूक्रेन जैसे भू-राजनीतिक तनाव
2. वैश्विक आर्थिक मंदी
3. केंद्रीय बैंकों ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाया
4. मुद्रास्फीति
5. फेडरल रिजर्व दर में कटौती की उम्मीद
6. भौतिक सोने के प्रति लगाव
7. ईटीएफ से बढ़ी मांग
8. 2016 के बाद से सोने के उत्पादन में कोई खास बदलाव नहीं
9. डी-डॉलराइजेशन
10. WGC का मानना है कि “पेंशन फंड सोना खरीदना शुरू कर सकते हैं”
अप्रैल में सोने की ऐसी रही चाल
एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर पहुंचा।
4 अप्रैल को 69936 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।
8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया।
9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा।
12 अप्रैल को 73174 रुपये पर पहुंच गया।
16 अप्रैल को 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
मार्च की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया

Facebook



