Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां देखें आज की कीमत

Gold Silver Price Today : अगर आप भी कुछ दिनों से सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2023 / 02:30 PM IST, Published Date : April 17, 2023/2:30 pm IST

नई दिल्ली : Gold Silver Price Today : अगर आप भी कुछ दिनों से सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। प‍िछले कुछ द‍िन से सोने-चांदी में चल रही उठा-पठक के बीच आज दोनों कीमती धातुओं में म‍िला-जुला रुख देखा गया। सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी में तेजी देखी गई। वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो इन धातुओं में ग‍िरावट देखी गई। जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि फ‍िलहाल 60,000 रुपये के पार चल रहा सोना अक्षय तृतीया पर 65,000 के स्‍तर पर पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : ऐसा कौन करता है भई..! मंडप पर ही दूल्हा और दुल्हन ने की ऐसी हरकत, मेहमान भी हो गए शर्मिंदा 

65,000 रुपये तक पहुंच सकती है कीमत

Gold Silver Price Today :  फ‍रवरी में सोने और चांदी में ग‍िरावट आने के बाद से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। जानकार सोने का रेट न‍िकट भव‍िष्‍य में 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जाने की उम्‍मीद जता रहे हैं। फ‍िलहाल सोने का रेट 60,000 रुपये के पार चल रहा है. दुन‍ियाभर के बाजार में चल रही उठा-पटक के बीच भारीय बाजार में भी कीमत में अन‍िश्‍च‍ितता का दौर बना हुआ है।

MCX परआई ग‍िरावट

Gold Silver Price Today :  मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी का रुख देखा गया। सोमवार सुबह सोना 239 रुपये की मजबूती के साथ 60568 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 485 रुपये की तेजी के साथ 76162 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई। इससे पहले सोना 60329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 75677 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, देशभर में जाति जनगणना कराने की मांग 

रोज जारी होती है सोना-चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today :  सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 60709 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। सोमवार को चांदी में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 75570 के स्‍तर पर पहुंच गई। सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 60466, 22 कैरेट वाला सोना 55609 और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45532 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers