Gold-silver Price Today : सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, आज के ताजा भाव जानें यहां

Gold-silver Price Today : अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। इस पूरे हफ्ते गोल्ड की कीमतों में

Gold-silver Price Today : सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, आज के ताजा भाव जानें यहां

Gold-silver latest rates Today

Modified Date: February 26, 2023 / 03:06 pm IST
Published Date: February 26, 2023 3:06 pm IST

नई दिल्ली : Gold-silver Price Today : अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। इस पूरे हफ्ते गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी भी 1300 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है। तो ऐसे में आपके पास सोना खरीदने का अच्छा मौका है। बता दें इस समय सोना 2900 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। फरवरी महीने में सस्ती गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का आपके पास में अच्छा चांस है।

सोने की कीमत में हुआ बदलाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 20 फरवरी को सोने का भाव 56,578 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था। वहीं, 25 फरवरी को सोने के भाव 55,957 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था तो इस हिसाब से पूरे हफ्ते सोने की कीमतों में 630 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें : इन राशियों पर बनेगा ‘आदिलक्ष्मी धन योग’, जातकों की खुल जाएगी किस्मत, मिलेगी अपार सफलता 

 ⁠

2925 रुपए सस्ता हुआ सोना

Gold-silver Price Today : IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 2 फरवरी 2023 को सोने का भाव अपने रिकॉर्ड हाई पर था। इस दिन गोल्ड का भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था। वहीं, इस समय पर गोल्ड का भाव 55,957 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। अगर इस हिसाब से देखें तो सोने इस समय 2925 रुपये सस्ता मिल रहा है।

1300 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 20 फरवरी को चांदी का भाव 65,712 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर था। वहीं, 25 फरवरी को चांदी का भाव 64,331 रुपये प्रति किलोग्राम था तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1,381 रुपये की कमी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें : ‘इंदौरी पोहे जलेबी का लिया स्वाद…फिर चाय की चुस्की’ 56 दुकान पहुंचे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़

सोना खरीदने से पहले रखें ध्यान

Gold-silver Price Today : अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें। सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हिन्दू राष्ट्र का मतलब मुसलमानों को देश से निकालना नहीं, अलग बुंदेलखड राज्य के लिए भी अभियान चलेगा’ : बागेश्वर धाम

अपने शहर का भाव ऐसे करें चेक

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.