सोना चांदी के गहने बनवाने का सही समय, सोने-चांदी के दामों में बड़ी राहत, देखें आज के ताजा भाव
Gold Silver Price Today शादियों के सीजन में सोने ने दी बड़ी राहत, चांदी के दाम गिरे; जानें कितनी हो गई कीमत
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today: आज 23 मई 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार में स्थिरता दिखी है। सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं चांदी की कीमतें एक बार फिर गिर गई हैं। ऐसे में लोगों को शादियों के सीजन में बड़ी राहत मिली है। bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लेटेस्ट रेट क्या हैं?
सोना के दाम
Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव
24 कैरेट के भाव
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,999 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,992 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,990 रुपये
22 कैरेट के भाव
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,713 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,704 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,130 रुपये
चांदी के दाम
Gold Silver Price Today: चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से कमी आ रही थी। आज बाजार में चांदी कल के मुकाबले 400 रुपये कम में बिकेगी। आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे।
– 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.6 रुपये है।
– 1 किलो चांदी की कीमत 78,600 रुपये है।
ये भी पढ़ें- सीएम प्रदेश को देने जा रहे बड़ी सौगात, अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, बांटे जाएंगे नक्शे
ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, संविधा कर्मचारियों के लिए हो सकता है बड़ा फैसला, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!

Facebook



