इंदौर में सोना, चांदी में मांग कमजोर

इंदौर में सोना, चांदी में मांग कमजोर

इंदौर में सोना, चांदी में मांग कमजोर
Modified Date: June 23, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: June 23, 2023 7:42 pm IST

इंदौर,‌ 23 जून (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना एवं चांदी में मांग बृहस्पतिवार की तुलना में कमजोर रही।

कारोबारियों के अनुसार औसत भाव इस प्रकार रहे:

सोना 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम,

 ⁠

चांदी 69450 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग।

भाषा सं

रमण

रमण


लेखक के बारे में