वायदा बाजार में सोने, चांदी की कीमतों में तेजी

वायदा बाजार में सोने, चांदी की कीमतों में तेजी

वायदा बाजार में सोने, चांदी की कीमतों में तेजी
Modified Date: January 6, 2026 / 11:33 am IST
Published Date: January 6, 2026 11:33 am IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वायदा कारोबार में सोने तथा चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई।

वेनेजुएला में बढ़ते राजनीतिक उथल-पुथल और अमेरिका एवं लैटिन अमेरिकी देशों के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों का वायदा भाव में 445 रुपये या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,38,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,949 लॉट का कारोबार हुआ।

 ⁠

चांदी के वायदा भाव में भी मजबूती आई और मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 3,715 रुपये या 1.51 प्रतिशत चढ़कर 2,49,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 12,105 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोने का वायदा भाव 0.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,476.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

कॉमेक्स बाजार में, चांदी की कीमत में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त जारी रही और यह 2.34 प्रतिशत चढ़कर 78.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में