Rajim News: राजिम में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में बवाल

Rajim News: अस्पताल के डॉक्टर शाह का कहना है कि मरीज ऑपरेशन के बाद बिल्कुल सही था और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।

Rajim News: राजिम में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में बवाल
Modified Date: January 7, 2026 / 07:46 pm IST
Published Date: January 7, 2026 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अस्पताल का घेराव कर हंगामा
  • अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग
  • परिवार वालों के सहमति के बिना आपेरशन का आरोप

राजिम: Rajim News, गोबरा नवापारा के शाह नर्सिंग होम में एक व्यक्ति की मौत को लेकर हंगामा हो गया। आपको बता दें कि गोबरा नवापारा निवासी गोपी राम सोना अपने हाइड्रोसिल का इलाज कराने शाह नर्सिंग होम पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसके हाइड्रोसिल का ऑपरेशन (Patient dies after hydrocele surgery) कर देते है और ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही अचानक मरीज की मौत हो जाती है।

अस्पताल का घेराव कर हंगामा

Patient dies after hydrocele surgery, मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल का घेराव कर हंगामा कर दिया, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना परिवार वालों के सहमति के बिना कोई परिजनों से फॉर्म भराए मरीज को भर्ती कर उसका ऑपरेशन (Patient dies after hydrocele surgery) कर दिया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर शाह का कहना है कि मरीज ऑपरेशन के बाद बिल्कुल सही था और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।

दुर्ग में भी सामने आया था लापरवाही का मामला

इसके पहले दुर्ग जिला अस्पताल में भी एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। उनका कहना था कि, मरीज खतरे से बाहर था, गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई।

 ⁠

दरअसल सिद्धार्थ नगर, काली मंदिर वार्ड नंबर 31 में रहने वाले 23 साल के प्रभाष सूर्या की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रभाष सूर्या ने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली थी, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। देर रात तक उपचार चलता रहा, हालांकि, परिजन के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें ये कहा था कि, स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है। बह बोले थे कि डिस्चार्ज हो जाएगा।

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि इसके बाद इलाज के दौरान एक नर्स ने इंजेक्शन लगाया और उसे मिर्गी दौरा आया और उल्टी करते हुए उसकी मौत हो गई। फिर नर्स भाग गई, हमें बस वो इंजेक्शन का सैंपल चाहिए और वो नर्स से पूछताछ हो और कुछ नहीं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com