Gold Price Today
Gold Silver Latest Rate: नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
Read more: Paytm की बढ़ी मुश्किलें, ईडी-एफआईयू ने पेटीएम पर आरबीआई से मांगी रिपोर्ट…
Gold Silver Latest Rate: एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मंदी के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 150 रुपये की गिरावट है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,022 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।