Gold Silver Rate Today: दिवाली से पहले फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े 2 हजार रुपए, चांदी के दामों में भी हुआ इजाफा
Gold Silver Rate Today: दिवाली से पहले फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े 2 हजार रुपए, चांदी के दामों में भी हुआ इजाफा
Gold Silver Price Today 05 December 2024| Photo Credit: IBC24 FILE
इस्लामाबाद: Gold Silver Rate Today इसी महीने की आखिरी तारीख में दिवाली का त्योहार है। लेकिन इससे पहले सार्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस दिवाली के त्योहार में लोग जमकर सोने चांदी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां सोने चांदी के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है।
Gold Silver Rate Today ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 284,300 रुपये पर बिक रहा है। जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 282,300 रुपये पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1,714 रुपये बढ़कर 243,741 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 242,027 रुपये थी।
22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 221,858 रुपये से बढ़कर 223,430 रुपये पर पहुंच गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,350 रुपये और 2,872.08 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 22 डॉलर बढ़कर 2,726 डॉलर से 2,748 डॉलर पर पहुंच गई।

Facebook



