सोना 130 रुपये मजबूत, चांदी 300 रुपये फिसली
सोना 130 रुपये मजबूत, चांदी 300 रुपये फिसली
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धतुओं की कीमतों में उछाल आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 63,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबार में सोना 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 130 रुपये बढ़कर 63,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी।’’
इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 541 रुपये बढ़कर 62,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 695 रुपये बढ़कर 72,049 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मामूली तेजी के साथ 2,038 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 22.92 डॉलर प्रति औंस रहा।
गांधी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताएं बढ़ने के साथ निवेशकों के बीच सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ गई है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



