सोने में 70 रुपये की तेजी, चांदी 200 रुपये मजबूत
सोने में 70 रुपये की तेजी, चांदी 200 रुपये मजबूत
नयी दिल्ली, 29 फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 70 रुपये की बढ़त के साथ 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी का भाव भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 70 रुपये की बढ़त है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर की बढ़त को दर्शाता है।
गांधी ने कहा, बृहस्पतिवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोना एक सीमित दायरे में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
इसके अलावा, चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 22.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



